संकल्प सवेरा,लखनऊ. यूपी में जिला पंचायच अध्यक्ष का घमासान बीजेपी के 75 में से 67 सीटों पर जीत के साथ थम चुका है. अब यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराने की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 8 जुलाई को नामांकन होगा, तो 9 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, 10 जुलाई को मतदान के साथ रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 826 क्षेत्र पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 17 सितंबर को खत्म हो जाएगा.
बहरहाल, राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर सेयूपी के सभी जिलों में 826 पदों पर ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के लिए तारीखों का चयन कर लिया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. जबकि इसी दिन नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 9 जुलाई को नामांकन वापसी का मौका
वहीं, 9 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. इसके लिए आयोग ने नामांकन पत्र वापस लेने के लिए सुबह 11बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय तय किया है.
10 जुलाई को होगा नये ब्लॉक प्रमुखों का ऐलान
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. इसके बाद उसी दिन करीब दोपहर 3 बजे से मतगणना का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. जबकि अंतिम परिणाम देर रात तक घोषित होने की संभावना है
यूपी में ऐसा रहा जिला पंचायत अध्यक्ष का हाल
बीजेपी ने अकेले दम पर 75 में से 65 सीटों पर जीत हासिल की है, तो दो पर उसके समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को पांच सीटें मिली हैं. वहीं, एक पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा प्रतापगढ़ सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का दबदबा बरकरार रहा है.
बता दें कि 2016 में सपा ने रिकॉर्ड 63 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसे बीजेपी ने तोड़ दिया है. अगर बीजेपी के हिसाब से देखें तो उसने अवध क्षेत्र में 13 में से 13, पश्चिम में 14 में से 13, ब्रज में 12 में से 11, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 14 में से 13, काशी में 12 में से 10 और गोरखपुर क्षेत्र में 10 में से 7 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना परचम लहराया है












