जौनपुर- लापरवाही से कटी अंगुली के साथ पीड़ित चालक ने अपने साथियों व ई-रिक्शा के स्वामियों साथ किया प्रदर्शन
आज नगर में नहीं चले ई- रिक्शा, यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
संकल्प सवेरा जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर में जाम से निपटने के लिये अब ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा का रूट का निर्धारण किया गया।
जिसको लेकर सोमवार को दर्जनों ई रिक्शा चालकों ने हंगामा मचाया। एक रिक्शा चालक का आरोप है कि बीआरपी के मैदान में जब रजिस्ट्रेशन हो रहा है था, उस समय हम भी अपने ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन लगाए थे। तभी किसी कर्मचारी ने अंदर दरवाजा बंद कर दिया जिसके के कारण इस रिक्शा चालक की दो अंगुलिया कट गई ।जिसके विरोध में चालको व वाहन स्वामियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।
जिसको हटाने के लिये पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि उनके साथ प्रशासन भेदभाव कर रहा है। उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए रूट निर्धारित किया गया है । जबकि शहर में लगने वाले जाम की मुख्य वजह व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर किया गया अतिक्रमण है।
इस सम्बंध में एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री व एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह यादव द्वारा जिले के अंदर चलने वाले वाहनों का रूट निर्धारण किया जा रहा है ।जिसको लेकर ई रिक्शा संचालक नाराज है । जिसको लेकर सभी प्रदर्शन कर रहे थे।












