श्रीकला को बधाई देने के लिए दूसरे दिन भी लगी रही बन्सफा में भीड़
संकल्प सवेरा,सिकरारा : नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह को बधाई देने के लिए दूसरे दिन रविवार को भी बन्सफा में दिनभर लोगो का आना जाना लगा रहा। पूरे दिन वो एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू के साथ के साथ लोगो की बधाइयां लेने के साथ उनकी समस्या सुनकर उसका समाधान किया।
जीत के दूसरे दिन सुबह से ही उनके बंसफा आवास पर बधाई देने के लिए लोगो की भीड़ आना शुरू हो गया। सुबह से ही वे लोगो के बीच आकर उनकी बधाइयां लेने के साथ उनका आभार ज्ञापित कर रही थी। कई लोग ऐसे भी आये जो फूलो के गुलदस्ता के साथ स्मृति चिन्ह भी उनको प्रदान किया। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने उनको चुनरी पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस सबके बीच-बीच मे कुछ ऐसे भी लोग आ जाते जो अपनी समस्या बताना शुरुवकर देते। उनकी समस्याओ को वे खुद और उनके साथ एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू सम्बन्धित अधिकारियों से फोन से बात कर उनके समस्याओं का समाधान कर रहे थे। पूरे दिन लोगो का आना- जाना लगा रहा।
समर्थकों व मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्यों को जीत का श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कि जौनपुर का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी।












