अधिवक्तागण कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए वादों निस्तारण करायें:शिवानी रावत
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु की गयी बैठक
संकल्प सवेरा जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर मोटर दुर्घटना दावा से सम्बन्धित वादों की प्री-ट्रायल बैठक पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में 30 जून 2021 को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में समय दोपहर 2ः30 बजे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत की देखरेख में आयोजित की गयी।
बैठक में विचार-विमर्श करते हुए पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा मोटर मोटर दुर्घटना दावा के अधिवक्ताओं को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा कहा गया कि समझौता पत्र मोदर दुर्घटना दावा अधिकरण अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अधिकरण से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं नियमानुसार पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। उपस्थित अधिवक्तागण द्वारा अधिकतम वादों के निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा अपील की गयी कि सभी अधिवक्तागण कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अधिकाधिक वादों निस्तारण करायें।
इस अवसर पर शोभनाथ यादव, सुरेश चन्द्र यादव, हरी मोहन श्रीवास्तव, ईश्वर सिंह यादव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।












