जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने इन्हे घोषित किया प्रत्याशी
प्रत्याशी की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।
संकल्प सवेरा,भदोही। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद सबकी नजर भाजपा प्रत्याशी पर टिकी हुई थी। चट्टी- चौराहों पर एक सप्ताह से लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर रविवार को विराम लग गया। जिला प्रभारी रमेश मिश्र और सांसद रमेश चंद बिंद ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अमित सिंह प्रिंस को प्रत्याशी घोषित कर दिया। घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।
जिला पंचायत वार्ड 24 से निर्वाचित होने के बाद से अमित सिंह के नामों की सियासी गलियारों में चर्चा चल रही थी। बीच में तमाम सियासी जद्दोजहद के बाद दिग्ग्ज अपने- अपने तरीके से अंदाज लगा रहे थे। सपा से श्याम कुमारी को प्रत्याशी घोषित होेने के बाद भाजपा प्रत्याशी के नाम को लेकर खूब माथापच्ची हुई।
शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही जोरई स्थित जिला कार्यालय पर दोपहर बाद कार्यकर्ताओं का जुटान होने लगा। जिला अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव पूरी टीम के साथ दफ्तर पहुंच गए। जिला प्रभारी भी पहुंच गए लेकिन सांसद को समय से न पहुंचने पर कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया।
निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से पहंचे सांसद आदि पदाधिकारियों ने अमित सिंह के नाम की घोषणा की। कहा कि तीन जुलाई को चुनाव निष्पक्ष होगा। इसमें अमित जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होंगे।
तीन घंटे विलंब से आए सांसद, नहीं दिखे दो विधायक
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला प्रभारी समय से ही कार्यालय पहुंच गए थे लेकिन सांसद और विधायक नहीं पहुंचे थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि घोषणा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही जिला प्रभारी करेंगे। सांसद तीन घंटे बाद कार्यालय पहुंचे लेकिन दो विधायक भी नहीं दिखे। भाजपा के दो विधायकों की अनुपस्थिति कई सवाल छोड़ गए।