संकल्प सवेरा,लखनऊ. बसपा से निकाले गये नेताओं के प्रति सपा के साथ- साथ अब चन्द्रशेखर आजाद रावण ने भी नरमी दिखानी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा है कि बहुजन आंदोलन को आगे ले जाने के जो भी इच्छुक नेता हों उनका आजाद समाज पार्टी में स्वागत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूं धड़ाधड़ पार्टी से नेताओं को बहन जी निकालती रहेंगी तो वहां बचेगा कौन












