संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी व कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों और वन-वे सिस्टम का अनुपालन न होने से सोमवार को समूचा शहर जबरदस्त जाम की चपेट में रहा।
छह घंटे तक जाम में फंसे लोग हलकान हो उठे। मंगलवार को भी जौनपुर में जबरदस्त जाम लगा रहा।
जाम की शुरुआत नईगंज की ओर से हुई। इसके बाद देखते ही देखते शहर जाम होने लगा। कारण की लोग नईगंज में लगे जाम के कारण पालिटेक्निक या अन्य किसी रास्ते से निकल नहीं पा रहे थे।
जाम का असर धीरे धीरे पालिटेक्निक, वाजिदपुर, लाइन बाजार, ओलन्दगंज, चहारसू चौराहा, सद्भावना पुल, मछलीशहर पड़ाव, सिपाह, पचहटिया समेत अन्य स्थानों पर दिखने लगा।
पचहटिया में तो सड़क इस कदर हो गयी है कि चलना दुश्वार हो गया है।
गढ्ढा युक्त सड़क में पानी भरा है। जिससे लोगों को पता भी नहीं चल रहा है। वही पर सीवर प्लान्ट का काम भी चल रहा है।