जयमाल के दौरान दुल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़
बाराती घराती आपस में भीड़े, पुलिस के मौजुदगी में शादी सम्पन्न
संकल्प सवेरा,मीरगंज(जौनपुर) थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गाँव मे जयमाल के समय दुल्हे द्वारा दुल्हन को थप्पड़ मारना भारी पड़ा।जिसके बाद हुऐ विवाद मे दुल्हा सहित बाराती घराती आपस मे भिड़ गये। जिसके बाद जमकर हुई मारपीट मे कई घायल हो गये। सुचना पर पुलिस पहुंच कर मामले को सम्हाल थे हुए शादी को सम्पन्न कराया।
चौकी खुर्द निवासी स्व. मुन्नी लाल गौतम की लडकी रंजना गौतम की शादी शाहपुर-टिकरा निवासी श्याम लाल गौतम के लडके करन गौतम के साथ तय थी गुरुवार को बारात शादी के लिए चौकी खुर्द पहुची तो घरातियो ने बरातियों का जमकर स्वागत किया। द्वारपुजा के बाद जयमाल के समय एक बाराती नशे मे धुत होकर स्टेज पर चढ गया।
जिसका विरोध घरातियो ने किया। इसी बात पर कुछ लोगो ने उसे पीट दिया जिससे नाराज दुल्हे ने स्टेज पर खड़ी दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया जिस पर घरातियों ने दुल्हे को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनो पक्ष मे जमकर मारपीट हो गयी। किसी ने डायल 112 पुलिस को सुचना दे दिया तो मौके पर थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव भी हमराहियो के साथ पहुच गये रात मे ही घराती बराती मे समझौता कराया गया। उसके बाद ही शादी सम्पन्न हुई पुलिस काफी देर तक मौके पर डटी रही
थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव का कहना है घराती बराती भिड़ गये थे। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुच कर दोनो पक्षों मे समझौता करा कर शादी सम्पन्न कराया गया। इस संदर्भ में किसी पक्ष से तहरीर नही मिलने से कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।












