प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर हिन्दू युवा वाहिनी सुजानगंज के द्वारा मरीजों में किया गया फल वितरण
संकल्प सवेरा,सुजानगंज जौनपुर हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक सुजानगंज इकाई के द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महराज के 49वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुजानगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिलामंत्री व ब्लॉक प्रभारी धीरज गुप्ता जी के नेतृत्व में मरीजों में फल वितरण का आयोजन किया गया ।
प्रभारी धीरज गुप्ता जी ने कहा कि परम पूज्य महाराज जी ने आम जनता के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाओं को चलाया है उसको हम सभीको अन्तिम ब्यक्ति तक पहुचाने का कार्य जोर शोर से किया जाना चाहिए, महराज जी के स्वस्थ व दिर्घायु कि कामनाएं किये। इस अवसर पर सुजानगंज चिकित्साधीक्षक डॉ आरडी यादव,डॉ पुनीत कश्यप,डॉ SK सिंह जिलामंत्री आनंद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सोनी , ब्लॉक उपाध्यक्ष नीरज सिंह , उपाध्यक्ष हिमांशु सोनी ,
योगेश जायसवाल , ब्लॉक मंत्री कपिल पाल ,दुर्गेश जयसवाल, ग्रामसभा बखोपुर इकाई के उपाध्यक्ष राकेश निषाद , राजेश बिंद , विजय बिंद हरिकेश बिंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।












