पर्यावरण दिवस विशेष…
संकल्प सवेरा
आओ मिलकर वृक्ष लगाएं,
जीवन अपना सुखी बनाएं
वृक्षो से हरियाली होती,
सब चेहरों पर लाली होती।
वृक्ष नहीं ये मित्र हमारे,
जीते हम सब इनके सहारे।
प्राणवायु के है ये दाता,
स्वस्थ्य समाज है इनसे आता।
पर्यावरण की शान है वृक्ष,
हम सबकी तो जान है वृक्ष।
वृक्षो से शुद्ध होती वायु,
वृक्षो से बढ़ती है आयु।
जन जन इनसे प्रेम करे,
रोग दोष सब इनसे डरे।
आओ मिलकर करे ये वादा,
वृक्ष लगाएंगे हम ज्यादा।
जो तुम काटोगे वृक्षो को,
एक दिन तड़पोगे सांसो को।
तुमसे विनम्र अनुरोध है भाई,
अब तो रोको वृक्ष कटाई।
कवि कुमार सागर (समाजसेवी)
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश