महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से जौनपुर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन –
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारा लगा के प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में सौपा, कांग्रेसियों ने भारत सरकार से यह मांग की कि कोविड-19 इस महामारी को देखते हुए भारत सरकार प्रतिदिन 1 करोड से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त में वैक्सीनेशन दिलवाने का काम करें। कोविड-19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है। दुख की बात है कि मोदी सरकार ने करोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 के प्रबंध की आपराधिक दोषी है। ओवर कोविड-19 महामारी के बीच वैक्सीनेशन ही एकमात्र सुरक्षा है। भाजपा सरकार ने वैक्सीनेशन की योजना बनाने का अपना कर्तव्य ही भुला दिया है भाजपा सरकार निंदनीय रूप से वैक्सीन की खरीद से बेखबर रही है केंद्र सरकार ने जानबूझकर डिवाइड पैदा किया जिससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीमी हो गई है। केंद्र सरकार ने जानबूझकर मिलीभगत की ताकि आम आदमी से आपदा में लूट की जा सके जहां अन्य देशों ने मई 2020 में खरीदने के ऑर्डर देने शुरू कर दिए थे वही मोदी सरकार ने भारत को इसमें विफल कर दिया। मौजूद जानकारी के अनुसार मोदी सरकार राज्य सरकारों ने 140 करोड़ की जनसंख्या के लिए आज तक केवल 39 करोड़ों का आर्डर दिया है भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक केवल 21.31 करोड़ वैक्सीन ही लगाई गई लेकिन वक्त इनकी दोनों पुरा के केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिली है जो भारत की आबादी का केवल 3 दशमलव 17% है पिछले 134 दिनों में वैक्सीन की औसत गति लगभग 1600000 खुराक प्रतिदिन है इस गति से देश की पूरी व्यवस्था जनसंख्या को वैक्सीन लगाने में 3 साल से ज्यादा समय लग जाएंगे। यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम देश के नागरिकों को पुराना की तीसरी लहर से कैसे बचा पाएंगे। इस सवाल का जवाब मोदी सरकार को देना होगा इस विकराल महामारी के बीच में हमारे देश के नागरिक करुणा से संक्रमित हो रहे हैं लेकिन मोदी सरकार वैक्सीन का निर्यात करने में व्यस्त है। केंद्र की भाजपा सरकार आज तक 6.63 करोड़ खुराक दूसरे देशों को निर्यात कर चुकी है यह देश के लिए सबसे बड़ा नुकसान है। मोदी सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए तय की गई अलग-अलग कीमतें लोगों की पीड़ा से मुनाफाखोरी का एक और उदाहरण है। सिरम इंस्टीट्यूट की कोविड वैक्सीन की कीमत मोदी सरकार के लिए डेढ़ सौ रुपए राज्य सरकार के लिए ₹300 और निजी अस्पतालों के लिए ₹600 है। भारत बायोटेक की वैक्सीन की एक पूरा की कीमत मोदी सरकार के लिए Dev ₹100 राज्य सरकार के लिए ₹600 और निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपए निजी अस्पताल के लिए ₹1500 तक की पूरी कीमत की गणना के अनुसार होगी मोदी सरकार द्वारा एक ही अलग-अलग कीमतें तय करना लोगों की पीड़ा से मुनाफाखोरी कमाने का नुस्खा है। सरकार और राज्य एवं निजी अस्पतालों को निशुल्क वितरित करें ताकि भारत के नागरिकों को मुफ्त लगाई जा सके कोई भी काम भारत एवं भारत के नागरिकों का बड़ा नुकसान है साथ ही हमें 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले 18 साल से अधिक आयु की पूरी लगाने का काम पूरा करने की जरूरत है देश के नागरिकों का बचाव करने का यही एकमात्र रास्ता है इसका एकमात्र उपाय है कि 1 दिन में कम से कम एक करो लोगों को वैक्सीन लगाई जाए ना कि 1 दिन में औसतन 16 लोगों को इसलिए हम राष्ट्रपति जी से निवेदन करते हैं कि आप मोदी सरकार को दिन में एक करोड़ लोगों को लेक्चर लगाए जाने की यूनिवर्सल मुक्त वैक्सीनेशन का निर्देश दें ताकि कोविड-19 की महामारी से लड़ाई एवं बीमारी को हराया जाने का एक यही एकमात्र रास्ता है हर भारतीयों को पूर्ण से जीत दिलाने का भी यही एकमात्र रास्ता इस अवसर पर प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र निषाद, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, रविन्द्र मिश्रा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कलन्दर बिंद, नंदलाल गौतम, विशाल सिंह हुकुम, देवराज पाण्डेय, अजय सोनकर, सत्यवीर सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह पिंटू, अतीक अहमद, विनय तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, आज़म जैदी, उस्मान अली, धीरेन्द्र त्रिपाठी डी के सोनू गौतम, साजिद मानू, अबुजर, जुनैद, इक़बाल हुसैन आदि मौजूद रहे।