डा. अंकिता राज ने टीकाकरण के लिए युवाओं को किया प्रोत्साहित
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जिला चिकित्सालय परिसर में बने कोरोना टीकाकरण बूथ पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डाक्टर अंकिता राज ने कोरोना पहला टीका लगवाया।
युवाओ से आह्वान किया कि वह भी ऑनलाइन आवेदन कर टीकाकरण अभियान में सहभागिता करे। उन्होंने कहा की टीका लगवाने के बाद भी मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे। इस अवसर पर सीएमएस डॉ ए. के. शर्मा, स्टाफ नर्स प्रतिमा सिंह, ज्ञान्ती यादव, अनिल वर्मा,वार्ड बॉय रमेश चंद्र उपस्थित रहे।