जिले में 18 से 44 वर्ष के 1,166 लोगों को लगा कोरोना का टीका
विधायक हरेंद्र सिंह लीलावती में 18 प्लस के टीकाकरण का किया शुभारंभ
पहला टीका अश्वनी पांडे (24) को लगा और दूसरा सुप्रिया श्रीवास्तव (22) को
संकल्प सवेरा,जौनपुर, विधायक हरेंद्र सिंह ने लीलावती महिला चिकित्सालय में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया । पहला टीका अश्विनी पांडे (24) को तथा दूसरा टीका सुप्रिया श्रीवास्तव (22) को लगा । एक जून को जिले 18 से 44 वर्ष की उम्र के 1,166 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया – 18 से 44 वर्ष को लोगों को टीका लगवाने को 14 नए केंद्र बनाए गए थे। जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शाहगंज, केराकत, मड़ियाहूं, मछलीशहर, बदलापुर, जलालपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर पर 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का अलग से टीकाकरण हुआ। साथ ही न्यायिक कार्य से जुड़े लोगों ने जनपद न्यायालय परिसर में, मीडिया से जुड़े लोगों ने
सामुदायिक भवन (जिला निर्वाचन कार्यालय के पास), रोडवेज-परिवहन से जुड़े लोगों ने रोडवेज परिसर में तथा यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान करंजाकला में बैंक से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने टीका लगवाया। जिले में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग से दो ‘अभिभावक स्पेशल’ टीकाकरण केंद्र बनाए गए थेे। जिला महिला चिकित्सालय तथा जिला पुरुष चिकित्सालय में इन अभिभावकों के लिए अलग से केंद्र थे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया – मंगलवार (01 जून) को जिले में 18 से 44 वर्ष की उम्र के 1,166 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा । जिला पुरुष चिकित्सालय में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण सत्र का शुभारंभ राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) केराकत, सांसद बीपी सरोज ने सीएचसी मुंगराबादशाहपुर और विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने सीएचसी बदलापुर में सत्र का शुभारंभ किया। इसके दौरान 45 से 60 वर्ष की उम्र के 1,368 लोगों ने टीका लगवाया जिसमें से 1,181 लोगों ने पहली डोज तथा 187 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 695 लोगों को टीका लगा जिसमें से 578 लोगों को पहली डोज तथा 117 लोगों को दूसरी डोज लगी। इस तरह से मंगलवार को 3,229 लोगों का टीकाकरण हुआ जिसमें से 2,925 लोगों को पहली डोज और 304 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिले में अभी तक 3,34,719 टीके की खुराक लग चुकी है।