तमंचे से चली गोली, युवक की मौत से हड़कंप
दावत के दौरान असावधानी बस घटित हो गई घटना
एएसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंच कर वारदात की थ्योरी को संभाला
संकल्प सवेरा ,जौनपुर । जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात दावत के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ग्रामीण, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रहस्यमय ढंग से हुई इस वारदात की थ्योरी को बेहद ही गंभीरता से खंगाला। जिसमें पुलिस का कहना है कहीं से खरीदे गए इस अवैध तमंचे को देखते समय असावधानी वश गोली चल गई।
जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव के निवासी दुखहरन सिंह के कुछ रिश्तेदारों के आने पर दावत का इंतजाम किया गया था। दुखहरन सिंह के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह व उसका चचेरा भाई राहुल सिंह तमंचा देख रहे थे। इसी बीच असावधानीवश चल गई गोली मुकेश सिंह के सीने में बाईं तरफ लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। परिजन रोने-बिलखने लगे। खबर लगते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय पहुंचकर मौके पर सहयोगियों के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गए। उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह व पुलिस उपाधीक्षक चोब सिंह भी घटनास्थल पर आ गए। मृतक के परिजनों से पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में गहन पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने का कहना है कि गोली 315 बोर के तमंचे से चली है। तहरीर मिल गई है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। छानबीन में पता चला है कि तमंचा कहीं से खरीदा गया था। मुकेश व चचेरा भाई राहुल उसे देख रहेे थे, इसी बीच लापरवाही के चलते गोली चल गई।












