संकल्प सवेरा,केराकत जौनपुर ।यह ताजा मामला जौनपुर जिले के केराकत तहसील के तेजपुर कुसरना ग्राम का है जहां पर बीते शाम दिनांक 26 मई 2021 को नागेंद्र प्रताप सिंह निवासी तेजपुर कुसरना जौनपुर जो बिजली विभाग के ठेकेदार हैं जो बीते शाम 7:00 बजे पार्वती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राम अवतार सिंह की तबीयत खराब होने की वजह से मिलने के लिए उनके घर के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करके कुछ मिनट के लिए अंदर गए और मिलने के बाद जब वह बाहर आए तो उनकी गाड़ी वहां पर से लापता मिली घबराए हुए नागेंद्र प्रताप सिंह पहले तो गाड़ी की खोजबीन आसपास की इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी 112 नंबर पुलिस टीम आने के बाद जांच पड़ताल करने के बाद हिदायत दी कि आप थाने पर इसका एप्लीकेशन दीजिए इसके बाद जांच होगी गाड़ी का नंबर UP 62 BC 8106 है इस तरह आए दिन गांव में हो रही चोरियों से जहां बाइक चोरों के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है वही ग्रामीणों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं कुसरना ,तेजपुर, नरायपुर गाँव के आसपास लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बाइक चोरी का पुलिस कोई खुलासा नहीं करती है तो हम लोग पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे अब देखते हैं कि पुलिस इस बाइक चोरी का खुलासा कब तक करती है।












