अब कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 से 120 दिन के अंतराल पर लगेगी
कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ 28 से 42 दिन के अंतराल पर
नई गाइडलाइन के मुताबिक दूसरी डोज लेने पर शरीर में मजबूत और लंबी अवधि की प्रतिरक्षण प्रणाली होगी तैयार
संकल्प सवेरा,जौनपुर, कोरोना के टीके की दूसरी डोज लेने की समयावधि में बदलाव किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज लगवाते समय पहली से दूसरी डोज के बीच के समय अन्तराल का विशेष ध्यान रखना होगा।
सीएमओ ने बताया कि जिन लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज लग चुकी है या लगने वाली है, उन्हें दूसरी डोज 84 दिन से लेकर 120 दिन के अंतराल पर लगेगी। वहीं जिन्हें कोवैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज 28 दिन से लेकर 42 दिन के अंतराल पर लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस आशय की गाइड लाइन सरकार की ओर से जारी की गई है। दोनों डोज के बीच इस तरह के समयान्तराल का निर्णय वैज्ञानिकों की टीम ने काफी शोध करने के बाद लिया है। यह बताया गया है कि टीके की दूसरी डोज इतने समय अंतराल पर लगाए जाने पर शरीर में कोरोना वायरस के विरुद्ध अत्यंत मजबूत और लंबी अवधि की प्रतिरक्षण क्षमता शरीर में तैयार होती है। इससे टीका लगवाने वाले को कोरोना से मुक्ति मिलती है।
सीएमओ तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने 45 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों से आधार कार्ड/पहचान पत्र के साथ नजदीकी स्वास्थ्य इकाई पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील की है।