लखनऊ,संकल्प सवेरा . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी सरकार की सोशल मीडिया देखने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव ने बुधवार को पंखे से लटक कर जान दे दी. इंदिरानगर थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि परिजन ख़ुद पार्थ को फंदे से उतार कर लोहिया अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना पर पंचायतनामा भरवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इंस्पेक्टर के मुताबिक, अभी परिवार की ओर से आत्महत्या को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है.












