विधायक द्वारा किया गया ऑक्सीजन कंसंटेटर रुम का उद्घाटन
संकल्प सवेरा, महराजगंज जौनपुर । महाराजगंज थाना क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करोना में क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था विधायक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पर की गई उसी के उद्घाटन के समय विधायक जब अस्पताल पहुंचे तो वहां गंदगी और शिकायतों का अंबार लगा हुआ था अधीक्षक का अस्पताल पर रात्रि निवास ना करना और एक डॉक्टर का अस्पताल पर कभी ना आना तथा कोविड संबंधी जानकारी आशा को न देना अधीक्षक को भारी पड़ा विधायक ने उनको जमकर डांट पिलाई इसके बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रूम का उद्घाटन विधायक द्वारा किया गया
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की शुरुआत विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पर किया गया जब विधायक अस्पताल पहुंचे तो अधीक्षक एसके पटेल की शिकायत जनता ने खूब किया जनता ने बताया कि अधीक्षक अस्पताल पर निवास नहीं करते हैं आप सप्ताह में एक-दो दिन अस्पताल पर आते हैं विधायक ने जब औषध वितरण कक्ष का निरीक्षण किया तो गंदगी का अंबार लगा हुआ था विधायक ने जब अधीक्षक से पूछा की गंदगी क्यों है अधीक्षक ने कहा कि हमारे पास एक सफाई कर है जिस पर विधायक ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत संतोष दुबे को निर्देश दिया कि सफाई कर्मी की एक टोली बनाकर अस्पताल की साफ सफाई करा दें टूटा फूटा परिसर देखकर जब विधायक ने उसकी तरफ इशारा किया तो अधीक्षक कुछ जवाब न दे पाए जिसके बाद विधायक ने वहीं उपस्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमिताभ यादव को निर्देश दिया कि इस वित्तीय वर्ष में जितना भी धन अस्पताल पर आया है उसकी जांच करके प्रशासन को रिपोर्ट दे। विधायक अधीक्षक को निर्देश दिए कि आप रात्रि निवास करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अधीक्षक को यह भी निर्देश दिए कि आशा बहू को बुलाकर कोबिट के संबंधित सभी जानकारी देना सुनिश्चित करें और मुझे भी उस मीटिंग में बुला वे। हास्यास्पद स्थिति उसमें हो गई जब एक आशा ने बताया कि ऑक्सीजन मीटर में बैटरी खत्म हो गई है जो नहीं लगाई जा रही है तब विधायक अपनी तरफ से ₹1000 अधीक्षक को देने लगेगी जब आप कोबिट के समय ऐसी स्थिति उत्पन्न किए हैं तो मैं बैटरी के लिए पैसा दे रहा हूं जिस पर एसडीएम ने कहा कि मैं बैटरी ग्राम पंचायत से उपलब्ध करा दूंगा। इस अवसर पर लवकुश सिंह मंडल अध्यक्ष पति ब्लाक प्रमुख विनय कुमार सिंह पूर्व प्रधान रोहित सिंह गुड्डू प्रधान संदीप सिंह अज्जू यादव संजय दुबे मौजूद रहे