रमेश सिंह ने डीआईओएस को सौपा 51 हजार की राशि
डीएम की पहल पर शिक्षक नेता ने फिर सहयोग में बढाया हाथ
संकल्प सवेरा जौनपुर। समाज में हर जरूरत मंद के लिये हर वक्त खड़े रहने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने सोमवार को एक बार फिर जिला प्रशासन को 51 हजार रुपये की मदद की है। डीएम की पहल पर उन्होंने यह राशि डीआईओएस राजकुमार पंडित को उनके कार्यालय में सौपा है। इस राशि का उपयोग जिले में कोरोना कोविड के पीड़ितों की मदद के लिए कोरोना किट वितरण में किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जौनपुर इकाई ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी दिनेश कुमार वर्मा के आग्रह पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित को कोरोना किट वितरण हेतु 51 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता रमेश सिंह ने भरोसा दिलाया कि जनपद वासियों के हर सुख दुख में उनका संगठन हमेशा खड़ा रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक नेता रमेश सिंह ने जिलाविद्यालय निरीक्षक को यह भी बताया कि पिछले कोरोना काल में पूर्व के तत्कालीन डीएम दिनेश कुमार सिंह की पहल पर जनपद के शिक्षक साथियों ने स्वेच्छया से आगे आकर अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया था। इस बार भी संगठन जिला प्रशासन के साथ हर सम्भव मदद को साथ खड़ा है।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ0 प्रमोद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, दिलीप सिंह , ओम प्रकाश सिंह अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे । बाद में शिक्षक नेता रमेश सिंह ने जनपदीय संगठन के सहयोग प्रदान करने के लिए समस्त शिक्षक साथियों का आभार प्रकट किया।