गिरधरपुर में सुनसान हाते में काटी गई गाय
दो समुदायों में बना तनाव पुलिस फोर्स तैनात
थानाध्यक्ष ने गाय के शव को जमीन में दफन करवाया
तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी
जौनपुर, संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में गुरूवार की भोर में ग्रामीणों ने देखा कि एक सुनसान हाते में गाय काटी गई है। जिसकी लोगों को जानकारी मिली। गांव वाले जुट गए और आरोपियों की तलाश करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। दो समुदायों में तनाव बना रहा है और पुलिस ने गाय के शव को गढ़वा कर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।
गिरधरपुर गांव में भोर में लोग टहल रहे थे। इस दौरान मोहम्मद अयाज खान के खाते में कुछ हलचल हुई। लोगों ने देखा वहां लोग गाय को काट कर उसे अलग कर रहे हैं। आनन-फानन में लोगों ने शोर मचाया और सूचना लगते ही पूरे गांव के लोग लाठी डंडा लेकर हाते की ओर बढ़ गए। और देखा कि एक गाय का शव सर अलग अलग पड़ा हुआ है। कुछ हिस्से गायब हैं। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच गई हालत को काबु मे किया और मौके से एक बाइक बरामद किया । गांव वालों की निशानदेही पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। वहां गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई ।और गाय के शव को जेसीबी से खोदवा कर खाली जगह पर दफन करा दिया ।इसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया ।जिसकी जानकारी होते ही जिले के एसपी आरए ,सीओ और यशो मैं फोर्स के साथ पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुटी है। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने कहा कि आरोपी बक्से नहीं जाएंगे। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है।












