कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से घरेलू सामान एवं कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु चलाया गया विशेष वैन
जौनपुर संकल्प सवेरा । भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम *CSC e-governance services india ltd* के द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित जनसेवा संचालकों के माध्यम से घरेलू सामानों का होम डिलिवरी प्रारम्भ किया गया है। CSC के द्वारा CSC ग्रामीण e स्टोर नाम से ऑनलाइन समान वितरण हेतु एक मोबाइल ऐप संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्रामीण स्तर से विभिन ग्रॉसरी सामानों का होम डिलीवरी किया जाता है, कोई भी व्यक्ति प्लेस्टोर से csc ग्रामीण e स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का होम डिलीवरी करा सकते है । CSC के जिला प्रबंधक श्री प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि जिले में लोगो को कोविड वैक्सीन हेतु जागरूक करने हेतु विशेष वाहन चलाया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्र में जा कर लोगो को वैक्सीन हेतु जागरूक कर रहे है और कोविड-19 से किन उपायों को कर के बचा जा सकता है इसको वैन में संचालित TV के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है जिससे लोग घर पे ही रहे और सुरक्षित रहे। CS C जिला प्रबंधक विजय गुलशन पांडेय जी ने बताया कि CSC विशेष वैन का संचालन जिले के समस्त ब्लॉक पे किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Covid-19 से बचाव हेतु जागरूक हो सकें












