जौनपुर। केराकत क्षेत्र के एक गांव की करीब दो महीने से लापता किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। किशोरी की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छह नामजद आरोपितों के विरुद्ध शुक्रवार को अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर के मुताबिक महिला की 16 वर्षीय पुत्री गत पांच मार्च की रात लगभग आठ बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की जाने लगी। कहीं पता नहीं चला। छानबीन के दौरान बाद में पता चला कि उसकी बेटी को राहुल सिंह, प्रमोद सिंह, हीरालाल, दिलाऊ पत्नी धर्मवीर व उसकी बेटियां आंचल व निशा बहला-फुसलाकर भगा ले गए। आरोपितों के घर जाकर बेटी को वापस भेजने के लिए कहने पर गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध अपहरण, गाली-गलौच व जान से मार डालने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।