रिर्पोट देवन्द्र यादव
जौनपुर।कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिस तरह से कहर ढा रही है, उसी तरह से इसका अंत भी होगा। लेकिन लोग इससे डरे नहीं, इसका मुकाबला करें। यह आपके मन पर हावी होना चाहती हैं ,हावी ना होने दें। इसकी क्षमता कुछ नहीं है, बस यह आपके शरीर में घुस जाती है और दूसरे बीमारियों के संपर्क में आते ही यह अपने संक्रमण को तेज कर देती है ,उसी में जो लापरवाही करता है, उसे नुकसान पहुंचता है। इसलिए कोरोना से निपटने के लिए आप तन मन को साकारात्मक रखे। खान- पान ठीक करे, सतर्क रहें।
हमने कुछ डॉक्टर से बात किया था, डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना महामारी मौसम परिवर्तन में ताकतवर हुई है, इस समय मौसम परिवर्तन के चलते शरीर के तापमान बदल रहा है। इसमें लोग वायरल व मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । उसके सम्पर्क मे आते ही कोरोना जैसे वायरस को ताकत मिल जा रहा हैं।
इसलिए यह संकट के बादल छट जाएंगे। लेकिन इसके लिए 15 मई तक इंतजार करना होगा। क्योंकि तब तक वायरल फीवर और मौसमी बीमारियों का अंत हो जाएगा। इसके बाद कोरोना वायरस को इतना कमजोर पड़ जाएगा।कि वह निष्क्रिय होगा। आप लोग हौसला रखें और खानपान दुरुस्त रखें। दिन में दो बार भाप करें, चार बार काढ़ा का सेवन करें, गरम पानी हमेशा ले दिन में एक बार फिटकरी के पानी का भी सेवन करें। कोरोना जैसी महामारी का अंत होना तय है।
कोरोना आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकता ।आप हौसला रखिए आगे बढ़े सुरक्षित रहिए ।सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करिए। मांस्क सैनेटाइजर का प्रयोग करिए। निश्चित ही कोरोना भागेगा और आपके जीत होगी ।आइए आगे बढ़े । लोगों की मदद करिए।
आपका अपना शुभचिंतक
देवेंद्र यादव
पत्रकार-
जौनपुर, यूपी
भारत-.मो. 9455783534