मछलीशहर,संकल्प सवेरा । स्थानीय तहसील मे कार्यरत ग्राम सेमरी और बभनियावॅ गाँव के लेखपाल वीरेन्द्र राम की मौत आज सुबह प्रयागराज स्थित उनके घर पर हो गयी। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरा तहसील स्टाफ और लेखपाल संघ शोकाकुल हो गया।
बताया गया कि उक्त लेखपाल बीते चार दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें खाॅसी जुकाम और बुखार के साथ साथ साॅस लेने मे दिक्कत हो रही थी। कल उन्हें प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी मेडिकल कालेज मे भर्ती करने का परिजनों ने काफी प्रयास किया। लेकिन बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण भर्ती नहीं किया गया। शुक्रवार को सुबह उनकी मौत की सूचना मिली। मोबाइल पर उनके नाबालिग पुत्र प्रभात ने बताया कि पापा ने दस दिन पहले कोविड का टेस्ट कराया था लेकिन तब रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। लेकिन चार दिनों से उन्हें सारे लक्षण कोरोना के नजर आ रहे थे। लेखपाल संघ के अध्यक्ष बृजेश यादव की अध्यक्षता मे हुयी बैठक मे शोक व्यक्त किया गया। महामंत्री राहुल पटेल ने कहा कि लेखपाल संघ अपने मृतक साथी को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रयागराज स्थित उनके घर जाकर सहायता राशि प्रदान करेगा।












