कोविड-19 से हुई मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
जौनपुर,संकल्प सवेरा।-कोतवाली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी निवासी उदय जायसवाल की कोविड-19 से हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।मृतक के भाई मनोज जायसवाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 3 अप्रैल को स्पेशल कोविड हॉस्पिटल जौनपुर, L2 में उसके भाई उदय जायसवाल एडमिट हुए।10 अप्रैल को सुबह फोन मिलाया तो नहीं उठा।हॉस्पिटल जाकर पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि उदय की हालत खराब है।कुछ देर बाद बताया गया कि उदय की मृत्यु हो गई।जब डॉक्टर से पूछा कि उन्हें वेंटिलेटर पर क्यों नहीं रखा तो उनका कहना था कि वहां पर वेंटिलेटर ऑपरेटर नहीं है। मनोज का कहना है कि उसके भाई की मृत्यु डॉ व कर्मचारियों की लापरवाही से हुई।जिलाधिकारी से कानूनी कार्रवाई की मांग किया।