सुइथाकला,संकल्प सवेरा जाति,धर्म,मजहब आदि से ऊपर उठकर मतदाताओ को राष्ट्र को मजबूत करने के लिए चुनाव में अच्छे व्यक्ति का चयन करना चाहिए| उक्त उद्गार भाजपा के राष्ट्रीय महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य सभा सासद सीमा द्विवेदी ने शुक्रवार को कटघर गाॕव मे वार्ड नंबर14के प्रत्याशी श्रीमती कमला सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से अपील कर व्यक्त किया|उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय विकास के मुद्दे को ध्यान में किया जाता है|इसलिए विकास के लिए लोगों को अच्छे व्यक्ति का चुनाव करे|इसके पूर्व लोगो के द्वारा सासद जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया|इस दौरान सुरेश पाण्डेय,बेचन सिंह,नरेन्द्र उपाध्याय ने भी लोगों को सम्बोधित किया|संचालन अजय मिश्रा मिश्रा किया|इस दौरान महेन्द्र प्रताप मिश्रा,विवेक तिवारी,केशव दूबे,खुशीराम मिश्रा व जिलाजीत यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे|