शाहगंज,संकल्प सवेरा (जौनपुर): नगर के अयोध्या मार्ग चिरैया मोड़ स्थित रेडीमेड वस्त्रों की दुकान में गुरुवार की रात आग लग गई। अग्निशमन दस्ता करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका। तब तक सबकुछ खाक हो चुका था। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। दुकान मालिक के मुताबिक दो लाख नकद व पांच लाख रुपये मूल्य के रेडीमेड कपड़े खाक हो गए। पुलिस छानबीन कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी मिथिलेश यादव की चिरैया मोड़ पर सचिन कलेक्शन के नाम से रेडीमेड वस्त्रों की प्रतिष्ठित दुकान है। आमदिनों की तरह शाम करीब साढ़े सात बजे मिथिलेश यादव दुकान बंद कर घर चले गए। लगभग आधे घंटे बाद दुकान से धुआं व आग की पलटें निकलती देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत दुकान मालिक, पुलिस व अग्निशमन दस्ते को दी। नागरिक खुद आग बुझाने की जतन करने लगे। दुकान मालिक के आकर शटर खोलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद जवान आग बुझा सके, लेकिन तब तक आग बड़ी तबाही मचा चुकी थी। दुकान मालिक का कहना है कि कैश बाक्स में रखे दो लाख रुपये व लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के कपड़े जलकर नष्ट हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरंभिक छानबीन में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।