जौनपुर,संकल्प सवेरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार जहां प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय की गई है, वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस बार खरीदे गए सामानों का भी विवरण देना होगा। जो मनमाना रेट में नहीं, बल्कि राज्य निर्वाचन आयोग से निर्धारित दर पर ही। जिसको प्रत्याशियों को अपनी खर्च सीमा में भी जोड़ना होगा। इसकी मानीटरिग नामांकन के बाद से ही शुरू हो गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव प्रचार में प्रयुक्त होने वाली प्रचार व खर्च के कुल 136 सामग्रियों की मानक दरें निर्धरित की गई हैं। इसमें प्रचार सामग्री, टेंट फर्नीचर, ईंधन निर्धारण, वाहनों के किराए में चालक का पारिश्रमिक तय किया गया है। सबसे अलग व खास यह है कि कोविड-19 महामारी के दौरान संपन्न होने वाले इस चुनाव में बचाव से संबंधित सामग्रियों की दरें निर्धारित की गई हैं। इसमें फेस मास्क तीन लेयर दो रुपये प्रति पीस, सैनिटाइजर 100 एमएल 18 रुपये, सैनिटाइजर 500 एमएल 67 रुपये का, सैनिटाइजर पांच हजार एमएल 600 रुपये का, साबुन लिक्विड 250 एमएल 60 रुपये का, फेस सील्ड प्रति पीस 30 रुपये, दस्तानें प्रति पीस 60 पैसे, थर्मल स्कैनर प्रति पीस 973 रुपये का दर रखा गया है। इसके अलावा समस्त सामग्रियों के दर जीएसटी अतिरिक्त देय होगी। पहली बार पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को भी बांधा गया है।
वर्जन
पहली बार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा चुनाव आयोग से तय की गई है। इसके अलावा चुनाव प्रचार सामग्रियों की दरें निर्धारित की गई हैं। कोरोना को देखते हुए इसमें कोरोना से बचाव सामग्रियों की भी रेट लिस्ट जारी की गई है।
-सुनील कुमार, प्रभारी अधिकारी व्यय अनुरक्षण/वरिष्ठ कोषाधिकारी।












