मुंबई. गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,646 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटे 43 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि मुंबई में लॉकडाउन (Mumbai Lockdown) लगेगा या नहीं इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. पेडनेकर ने सीएनएन-न्यूज18 से खास बातचीत में इस बात का इशारा किया कि मुंबई में जल्द ही लॉकडाउन लग सकता है और इस संबंध में शुक्रवार को घोषणा की जा सकती है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में महामारी से 18 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5,031 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,23,360 हो गए हैं और अब तक 3,55,691 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 11,704 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 55,005 मरीज उपचाराधीन हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 43183 नए मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए मामले सामने आए. यह मुंबई में आया अब तक का सबसे अधिक मामला है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में महामारी से 249 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 32,641 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,56,163 हो गए हैं और अब तक 24,33,368 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 54,898 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 3,66,533 मरीज उपचाराधीन हैं.