लखनऊ, संकल्प सवेरा। बिजली विभाग के बकाएदारों के लिए अपना ब्याज माफ करवाने के लिए सिर्फ एक दिन शेष बचा है। 31 मार्च को एक मुश्त समाधान योजना खत्म हो रही है। अगर बुधवार तक बकाया जमा नहीं किया गया तो जो ब्याज का लाभ मिला है वह राशि एक बार फिर मूल राशि में जुड़ जाएगी। ऐसे में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सभी अभियंताओं को आदेश जारी किए हैं कि जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) में कराया है, वह हर हाल में बुधवार तक अपना शेष बकाया जमा कर दे।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि ओटीएस योजना का लाभ सभी जिलों में ठीक रहा है। प्रयास है कि पंजीकरण का लाभ लेने वाले उपभोक्ता अगर समय 31 मार्च तक पूरा पैसा जमा कर देते हैं तो ब्याज पूरी तरह माफ हो जाएगा। अन्यथा फिर मूल राशि में ब्याज की राशि जुड़ जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को नुकसान होगा। ऐसी स्थिति में अगर अंतिम दिन भी बकाएदार पंजीकरण कराते हैं और पूरी बकाया राशि जमा करते हैं तो उसका लाभ मिलेगा। बिजली विभाग जनवरी 21 तक बिजली बिल पर लगे ब्याज को सीधे माफ कर रहा है। हालांकि अभी बकाएदारों का एक बड़ा ग्राफ है जो एक मुश्त समाधान योजना का लाभ नहीं ले रहा है। ऐसे बकाएदारों के खिलाफ अप्रैल माह में अभियान चलाकर कनेक्शन काटने का काम बिजली विभाग करेगा।
ई सुविधा के सभी काउंटर खुले: राजधानी के ई सुविधा केंद्र के काउंटर में भी बकाएदार अपना बकाया जमा कर सकते हैं। ई सुविधा की कार्यदायी संस्था मेधज आइटीएस की महाप्रबंधक श्वेता ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद ई सुविधा केंद्र सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक खुल रहे हैं। बिजली बिल, बकाया व काउंटर पर उपलब्ध अन्य सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं। वहीं 31 मार्च को भी बकाएदार अगर चेक देते हैं तो भी स्वीकार किए जाएंगे।