जौनपुर,संकल्प सवेरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की सूची पर आई सभी आपत्तियां खारिज हो गई हैं। पंचायत के किसी भी पद का आरक्षण नहीं बदला है। आपत्तियों का निस्तारण पांच सदस्यीय टीम ने किया है। आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च को होगा।
कोर्ट के निर्णय के बाद जिले के 1740 ग्राम प्रधान, 21544 ग्राम पंचायत सदस्य, 2027 बीडीसी सदस्य, 83 जिला पंचायत सदस्य व 21 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए दोबारा आरक्षण किया गया है। इसका प्रकाशन होने के बाद आपत्तियां आनी शुरू हुई। इस दौरान कुल 2220 आपत्तियां आई, जिसमें करीब 2120 आपत्तियां प्रधान पद के लिए हुए आरक्षण पर थीं। शेष आपत्तियां जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर आई थी। इसके निस्तारण के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में डीडीओ, डीपीआरओ, डीएसटीओ, एएमए जिला पंचायत की पांच सदस्यीय टीम बनाई गई थी। टीम ने सभी आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची तैयार कर ली सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। पंचायत के किसी भी पद का आरक्षण नहीं बदला है। आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च को किया जाएगा। -संतोष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें
सिंगरामऊ। आरक्षण सूची जारी होने के बाद क्षेत्र के बाजार व गांव में चाय की दुकानों पर चुनावी चर्चा तेज हो गई है। चुनाव की तैयारी में जुटे संभावित उम्मीदवार बिना बुलाए ही किसी के घर कार्यक्रम में पहुंच जा रहे हैं। बुजुर्गों व बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। शाम को गांव के चौराहे व बाजारों में भी इनका खर्च बढ़ गया है। चाय की चुस्की के साथ उनके समर्थक समीकरण बैठाने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। कई बेरोजगार युवक भी संभावितों के साथ घूमने लग गए हैं। हालांकि आरक्षण प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल किए जाने से भी लोग चुनाव को लेकर ऊहापोह में हैं। सबकी निगाहें अब कोर्ट के फैसले पर ही टिकी हुई हैं।












