आज लगेगा रोजगार मेला डोभी ब्लाक पर
जौनपुर, संकल्प सवेरा। डोभी ब्लाक परिसर में गुरुवार को पुनः रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के लिये सिर्फ युवाओ को सिर्फ अपना रिज्यूम लेकर आना है।रोजगार मेला का आयोजन सुबह 11:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में जिला सेवायोजना कार्यालय से अधिकारी भी आएंगे ।उक्त मेले में 10वीं, 12वीं, बीए,m.a., बीकॉम,एमकॉम,B.Ed,आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि डिप्लोमा कोर्स कंप्यूटर कोर्स आदि इच्छुक बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।