जौनपुर संकल्प सवेरा ईशा हास्पिटल ब्लड सेन्टर उमरपुर हरिबंधनपुर जौनपुर मे शहीद भगत सिह शहीद राजगुरू एवं शहीद सुखदेव की स्मृति मे स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया ! स्वैच्छिक रक्त दान शिविर मे कई सामातिक संगठन ने अपनी सहभागिता दी सामाजिक संगठनो के कुल 36 लोगो ने रक्तदान के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के समय ब्लड सेंटर के मेडिकल आफिसर डा डी सी कोठारी एवं डा स्मिता श्रीवास्तव ने स्वैच्छिक रक्तआताओ केा इस पुनीत कार्य के लिए बढचढ कर रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा धन्यवाद दिया रक्तदाताओ को संबोधित करते हुए डा स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त दान महादान है एक यूनिट रक्त तीन ब्यक्तियो की जान बचा सकता है कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लड बेैंक के प्रबंधक निर्मल श्रीवास्तव ने कहा कि एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिससे रक्त की कमी से कोई ब्यक्ति मरने न पाये रक्त दान शिविर के संचालन मे ब्लड संेंटर के सुपरवाईजर बीएन दूबे पूर्णिमा कुमारी शुभम तिवारी निशा नितू बलकिशन संतोश कन्नौजिया रजनीश मौर्या आदि ने सहयोग किया कार्यक्रम के अन्त मे ब्लड सेटर के प्रबंधक निर्मल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया शिविर मे कुल 26 रक्तदाताओ ने रक्त दान किया
एक यूनिट रक्त तीन ब्यक्तियो की जान बचा सकता है डा स्मिता श्रीवास्तव
ईशा हास्पिटल रक्त दान शिविर मे 26 ने किया रक्त दान