मछलीशहर,संकल्प सवेरा । उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुआँ मातोश्री ग्राम विकास मण्डल द्वारा कक्षा 8 की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किए सत्र पाँच – पाँच मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नन्द राम कुरील (वित एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा) सत्र 2019-20 के छात्र कोमल गौतम, दीक्षा सिंह चौहान, निशा गौतम, सुषमा यादव, रिया जायसवाल सहित सत्र 2020-21 के छात्र शिवानी यादव, वीर प्रताप चौहान, शिवम यादव, विरेन्द्र सरोज, स्रेजल यादव को कुल मिला कर 10 साईकिल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि के निर्देशन में शिक्षा चौपाल भी आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मिशन प्रेरणा गीत लोगों में नई ऊर्जा का संचार भर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रतिभाग करने वाले 30 छात्रों को सोलर लाइट देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका दीपिका तिवारी को अरबिंदो सोसाइटी के द्वारा ब्लाक स्तर में आन लाइन बच्चों के पढ़ाने के लिए बीएसए मनोज यादव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक फूल चन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम विकास मण्डल के अध्यक्ष अवध नारायण, रमेश चन्द्र, रमाशंकर, हरिदास, राज कुमार, दया राम, राम मणि, अनिल कुमार, बृजमोहन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार द्वारा किया गया।












