मड़ियाहूँ, संकल्प सवेरा जौनपुर स्थानीय कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग के सहयोग से 60 लाख का गांजा बरामद करते हुए चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है।
क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार ने मीडिया के सामने रविवार को 590 किलोग्राम गांजा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि नारकोटिक्स प्रभारी मनोज कुमार सिंह को पता चला की उड़ीसा से बहराइच के लिए चलाबाहन मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र से होते हुए ट्रक में केले के आड़ में छुपा कर लाखों रूपए के अवैध गांजा को ले जाया जा रहा है। सूचना पर मड़ियाहूं इंस्पेक्टर मुन्नाराम धुंसिया ने क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं को सूचित करते हुए सजग हो गए। शनिवार की सुबह 7:30 बजे रानीपुर तिराहे के पास चिन्हित एक ट्रक नंबर को रोककर पुलिसकर्मियों ने जांच करना शुरू किया तो ट्रक के पीछे कैरेट में केला लदा हुआ था चालक से पूछताछ किया गया तो वह हीलाहवाली करने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब ट्रक के पिछले हिस्से में लदे कैरेटो की जांच किया तो केले के नीचे गांजा देखा गया। इसके बाद चालक समेत चार लोगों को हिरासत में कोतवाली लाकर पूछताछ किया गया।तो चारों ने अपना नाम क्रमशः नसरत उल्ला पुत्र अब्दुल्ला खान निवासी ग्राम बांसगांव पोस्ट महोली तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, छतर पुत्र दवारिका प्रसाद निवासी ग्राम महोली(लाब्दा) पोस्ट महोली तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच, मोहम्मद इलाज अहमद पुत्र स्व. जुबेर खान निवासी लखवापुर बहराइच कटका भगत पुरवा तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला
बहराइच, रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी पुरैनी पोस्ट बैरीमहेशपुर तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर जिला बहराइच बताया।बताते हुए कहा कि यह गाजा उड़ीसा से बहराइच ले जाया जा रहा था गांजा की कीमत करीब 60 लाख रुपए है।जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पुलिस पता कर रही है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर रविवार को गांजे के साथ जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक घनश्याम शुक्ला, उपनिरीक्षक शिव पूजन, अनिल यादव व मनोज सिंह रहे।












