गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा विकासखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम धर्मापुर में शुक्रवार को विद्यालय के बच्चो में नि:शुल्क बैग वितरित किया गया।
बता दें कि धर्मापुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम में निशुल्क बैग वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा विद्यालय के कक्षा दो और कक्षा चार के पचास बच्चो को निशुल्क बैग वितरित किया गया। इस दौरान निशुल्क बैग पाकर बच्चो के चेहरे पर प्रसन्नता दिखी।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार, त्रिलोक मौर्य, विकास सिंह, महेंद्र यादव, आरती गुप्ता, सुशीला विश्वकर्मा, शशिकांत, शालू यादव, उपस्थित रहे।












