बरईपार,संकल्प सवेरा  (जौनपुर)-मंगलवार की देर रात कोतवाली पहुंचे कप्तान राजकरन नैय्यर ने सालाना निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रायफल में गोली लोड करके निकालने को कहा तो निकालने वक्त गोली फस गयी जिसे दरोगा पांच मिनट बाद निकाल पाया। बाद में एस पी ने गोली निकालने की जानकारी दी। और निर्देश दिया लंबित विवेचना का शीघ्र निस्तारण जल्द किया जाए ।
निरीक्षण के दौरान कप्तान ने पहले परिसर , मेस, हवालात व अन्य स्थानों के सफाई व्यवस्था देखी। उसके बाद रखे गए शस्त्रो का एक एक कर अवलोकन किया। कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक से रायफल में गोली भरने व निकालने का निर्देश दिया। उक्त ने गोली तो भर ली,किन्तु रायफल से गोली का बॉक्स निकालने के दौरान बॉक्स में से गोलियां जमीन पर गिर पड़ी। जबकि एक गोली गन में ही फंस गई। पाँच मिनट की मशक्कत के बाद फंसी गोली गन से निकली।  जिसके बाद एसपी ने दरोगा को गन में फंसी गोली कैसे निकाली जाती है उसका तरीका बताया। उक्त दरोगा के बाद उन्होंने कोतवाली में तैनात अन्य दारोगा, महिला कांस्टेबल व हम राही पुलिस कर्मियों से गन का ट्रायल करवाया। फिर उन्होंने पंचायत चुनाव को देखते हुए भीड़ को काबू करने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक जानकारी दी। इसके बाद वह कार्यालय पहुंचे। वहां दस्तावेजों के रख-रखाव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक से लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। एसपी ने लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।फिर कोतवाली में बनाई गई महिला हेल्प डेस्क काउंटर की स्थिति देखी।
जिसके बाद एसपी ने दरोगा को गन में फंसी गोली कैसे निकाली जाती है उसका तरीका बताया। उक्त दरोगा के बाद उन्होंने कोतवाली में तैनात अन्य दारोगा, महिला कांस्टेबल व हम राही पुलिस कर्मियों से गन का ट्रायल करवाया। फिर उन्होंने पंचायत चुनाव को देखते हुए भीड़ को काबू करने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक जानकारी दी। इसके बाद वह कार्यालय पहुंचे। वहां दस्तावेजों के रख-रखाव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक से लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। एसपी ने लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।फिर कोतवाली में बनाई गई महिला हेल्प डेस्क काउंटर की स्थिति देखी।  उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को प्रथम वरीयता देने की नसिहत दी। एसपी ने मालखाने में रखे सीज सामानों के साथ मुकदमें की पैरवी की स्थिति ली। उन्होंने पंचायत चुनाव व त्योहारों को देखते प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय से समय समय पर क्षेत्र के लोगों साथ मीटिंग करने व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया।
उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को प्रथम वरीयता देने की नसिहत दी। एसपी ने मालखाने में रखे सीज सामानों के साथ मुकदमें की पैरवी की स्थिति ली। उन्होंने पंचायत चुनाव व त्योहारों को देखते प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय से समय समय पर क्षेत्र के लोगों साथ मीटिंग करने व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया।
 
	    	 
                                












