मछलीशहर,संकल्प सवेरा ।आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां कोरमलपुर में बी एल ओ के पद पर तैनात साथी के निलंबन से आक्रोशित तहसील में धरना प्रदर्शन किया।बी एल ओ की तत्काल निलंबन वापसी व अन्य कई मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने के बाद आगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि कोरमलपुर में तैनात बी एल ओ गुलाबी देवी का निलंबन तत्काल वापस लिया जाय।क्योकि मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप निराधार है।आरोप लगाया कि बी एल ओ को मतदाता सूची में नाम काटने व जोड़ने को लेकर ग्रामीण स्तर पर काफी विवाद झेलना पड़ता है।जिसके कारण आये दिन बी एल ओ की उच्च अधिकारियों से गलत शिकायत कर परेशान व प्रताड़ित किया जाता है।ऐसी स्थिति में मांग की गई कि आंगनबाड़ी वर्कर की पंचायत स्तर पर बी एल ओ की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाय।यदि राहत नहीं मिली तो भूख हड़ताल के लिये मजबूर होंगी।इस अवसर पर महिला आंगनबाड़ी जिलाध्यक्ष सुनीता यादव,ब्लाक अध्यक्ष प्रेमा पटेल,संगठन मंत्री तारा,कुन्ता देवी,आरती मौर्य,पुष्पा,कुसुम,लालती,शशिकला,राज कुमारी,मनीषा,जय देवी,साधुरी,गुलाबी आदि उपस्थित थीं।
 
	    	 
                                












