श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 38वॉ वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस
वं भव्य श्रृंगारोत्सव विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ।
जौनपुर ,संकल्प सवेरा।नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के निकट फ्लाईओवर के नीचे स्थित श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 38वां वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंगारोत्सव शुक्रवार को सायंकाल बड़े धूम-धाम से विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया।  जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को ताता लगा रहा। सांय मन्दिर पर हवन पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक- पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है।
जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को ताता लगा रहा। सांय मन्दिर पर हवन पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक- पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य का उदय कर देती है। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है अतः काली परम करुणामयी एवं महाकल्याणी है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन -पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है
 मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य का उदय कर देती है। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है अतः काली परम करुणामयी एवं महाकल्याणी है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन -पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है । इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 महाशिवरात्रि के दिन किया गया था।
। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 महाशिवरात्रि के दिन किया गया था।
दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ो लोगों ने भण्डारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल भजन संध्या का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश व नव दुर्गा मंदिर के संस्थापक निखिलेश सिंह ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  एवं पूर्व नपा अध्यक्ष दिनेश टंडन,युवा सपा नेता अजय त्रिपाठी , पूर्व समाजवादी छात्र सभा अतुल सिंह, प्रधानाचार्य बाबा सिंह,पत्रकार योगेश श्रीवास्तव, होम्यो डॉ शैलेश कुमार सिंह व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्तम गुप्ता ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
एवं पूर्व नपा अध्यक्ष दिनेश टंडन,युवा सपा नेता अजय त्रिपाठी , पूर्व समाजवादी छात्र सभा अतुल सिंह, प्रधानाचार्य बाबा सिंह,पत्रकार योगेश श्रीवास्तव, होम्यो डॉ शैलेश कुमार सिंह व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्तम गुप्ता ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
भक्ति जागरण में पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक रविंद्र सिंह ज्योति ने मां काली की मुरतिया बढ़ा निक लागेला एव बम बम बोल रहा है काशी गीत गाकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। गायक कन्हैया लाल यादव ने गजवे रुप सुहावा लागे काली माई व भरी अचरा व पचरा गीत पर दर्शक भावविभोर हो गए। गायक आशीष पाठक अमृत,पंकज सिन्हा व शैली निगम ने एक से एक देवी गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।  जस्ट डान्स के डॉयरेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्रा ने मां की एक से एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाहि लुटी और हर्ष साउंड व ढोलक सुनील चार्ली व हारमोनियम पर राहुल पाठक का विशेष सहयोग रहा।सिद्धविनायक ज्वेलर्स फर्म द्वारा काली मंदिर पर आये हुए सभी श्रद्धालुओं को बुनिया प्रसाद वितरण किया गया।
जस्ट डान्स के डॉयरेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्रा ने मां की एक से एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाहि लुटी और हर्ष साउंड व ढोलक सुनील चार्ली व हारमोनियम पर राहुल पाठक का विशेष सहयोग रहा।सिद्धविनायक ज्वेलर्स फर्म द्वारा काली मंदिर पर आये हुए सभी श्रद्धालुओं को बुनिया प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर मिस पूर्वांचल 2021 आराध्या श्रीवास्तव, प्रस्सय जेम्स संदीप पाण्डेय,डॉ विनोद कुमार कन्नौजिया, डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ, विवेक सेठ मोनू,डॉ गौरव मौर्या,डॉ हरिनाथ यादव, डॉ डॉ संजय सिंह, बैंक महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह, सोमेश्वर केसरवानी,सूरज सोनी,प्रधानाचार्य एस.पी सिंह जाम,भाजपा नेता अरविन्द सिंह,प संकठा प्रसाद पाण्डेय,प्रत्रकार राजकुमार सिंह, अमर उजाला ब्यूरो चीफ मनीष जायसवाल,शंभू सिंह दिवाकर दुबे, शीतला मौर्या, संपादक संतोष सोनी,कमलेश अग्रहरी, सुधाकर शुक्ला,शुभांशु जायसवाल, विनोद यादव, ओ पी जायसवाल,राहुल सिंह सोलंकी,प्रभाकर मौर्या,भानू मौर्य, सुनील सिंह भूतहाँ उपेन्द्र सिंह,वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दल श्रृंगार विश्वकर्मा,अमित निगम,विक्रम गुप्ता, मास्टर सन्तोष चतुवेर्दी, जोतिषी शशांक सोलंकी व्यवसाई अनूप सिंह,आलोक गुप्ता,व रामपाल विश्वकर्मा उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार सिंह ने किया। आये हुए लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह व आभार वन्देश कुमार सिंह ने किया
 
	    	 
                                












