संकल्प सवेरा। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी लोकांक्षा पापा के सीएम बनने पर बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें पिता को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सुबह वह स्कूल से पेपर देकर मां के साथ घर लौट रही थीं।
इसी दौरान उन्हें पिता के मुख्यमंत्री बनने की जानकारी मिली। पहली बार तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने पिता को फोन किया। यह सुनते ही मां-बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ ही देर में लोगों के बधाई देने के लिए घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

लोकांक्षा ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की स्थिति बेहतर नहीं है। सरकार को इस पर अपना फोकस करना चाहिए। मुख्यमंत्री की बेटी के तौर पर मैं चाहती हूं कि पापा बेरोजगारी को खत्म करें और रोजगार बढ़ाएं। लोकांक्षा ने कहा कि जब वह अपने आसपास बड़ी संख्या में बेरोजगार लोगों को देखती हैं, तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। उन्हें लगता है कि हर आदमी को उतना काम मिलना ही चाहिए, जितना उसकी जरूरत और क्षमता हो।
मैं अपने पिता से कहूंगी कि बतौर मुख्यमंत्री जितना काम आप कर सकते हैं, उतना कीजिए। लोगों की समस्याओं का जितना समाधान कर सकते हैं कीजिए। क्योंकि लोगों ने आपको इसके लिए ही चुना है। नए मुख्यमंत्री के रूप में नाम घोषित होने के बाद तीरथ सिंह रावत जब घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने लाल गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया।
उन्होंने तीरथ की आरती भी उतारी। इसके बाद तीरथ अंदर पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार की। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया। उनकी पत्नी डा. रश्मि रावत और बेटी लोकांक्षा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।












