सकरात्मक्ता व सभ्य सोच से नौनिहालों को अभिसिंचित करें शिक्षक-प्रवीण उपाध्याय
चंदवक, संकल्प सवेरा जौनपुर। अभिनव प्राथमिक विद्यालय चन्दवक में मिशन प्रेरणा के तहत टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों की तरफ से प्रतिभाग किया तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अवकाश प्राप्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं विश्राम कक्ष का लोकार्पण करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए एडी बेसिक वाराणसी प्रवीण कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक संवेदनशील समाज का निर्माता होता है।और बच्चे राष्ट्र के भविष्य।इस लिए शिक्षक सकारात्मकता व सभ्य सोच से नौनिहालों को अभिसिंचित करें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी टीएलएम मेला में प्रतिभागी समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी को देखकर काफी प्रभावित हुए और कहा कि आप लोगों ने जो भी प्रदर्शनी लगाई है वह काबिले तारीफ है।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह बीएसए वाराणसी,डीसी ट्रेनिंग सुरेश पांडेय, यशवंत सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित उपस्थित समस्त अधिकारियों व आगंतुकों के प्रति प्रधानाध्यापक व प्रा.शि.सं.के अध्यक्ष आलोक कुमार रघुवंशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबका सहयोग व सानिध्य बना रहेगा तो हम निश्चित ही अपने उद्देश्यों में सफल होंगे।कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर संरक्षक संजय कुमार यादव,मंत्री संतोष कुमार सिंह,सतीश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।












