संकल्प सवेरा
इटावा. यूपी के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद के भाई की गुरुवार देर शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. घटना के दौरान बदमाशों ने मृतक की पत्नी पर गोलियां चलाई, जिससे वह बाल-बाल बच गईं. बता दें कि जिस स्थान पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, वहां से भारतीय जनता पार्टी की एमएलए सरिता भदौरिया के आवास केवल 100 मीटर की दूरी पर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मामला कोतवाली इलाके के कबीरगंज की है. पुलिस के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद का भाई जितेंद्र उर्फ मोनू (34) मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था कि करीब 7 बदमाशों ने बीच रास्ते में घेर कर सुनियोजित ढंग से करीब वारदात को अंजाम देते हुए मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से पुलिस ने कई खाली खोखे बरामद किये गये हैं. फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर ब्लड के सैम्पल लेने के साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं. मृतक की पत्नी ने मोहल्ले के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के पीछे चुनावी रंजिश एक वजह बताई जा रही हैं.












