जलालपुर,संकल्प सवेरा क्षेत्र के जंगी महाविद्यालय प्रबन्धक पूर्व सांसद तूफानी सरोज की पुत्री प्रिया सरोज ने अमिति विश्वविद्यालय नोएडा में बिधि तृतीय से.स्नातक की गुरुवार को जारी रिजल्ट में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किया है. उसकी इस सफलता से जंगी महाविद्यालय के लोग खुश होकर एक दूसरे को मिठाईया खिलाये प्राचार्य मीताराम पाल, डॉ.अंजुलता श्रीवास्तव,धनशीला यादव,आरती ,सविता,अर्चना, प्रतिभा,दिलीप,धर्मशेन सरोज,दिनेश कुमार,चंद्रशेन महाविद्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी प्रेमप्रकाश यादव सहित सभी ने खुशी व्यक्त किया ।वही प्रिया की इस सफलता से मां मुन्नी देवी पिता पूर्व सांसद तूफानी सरोज के साथ ही भाई धनंजय सरोज व दो बहनें काफी खुश हैं । प्रिया ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की दिन है ।












