,
संकल्प सवेरा गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं अखिलेश के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचते ही खूब नारेबाजी भी की।
एयरपोर्ट परिसर में स्वागत के बाद अखिलेश पूर्वांचल में अपने आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ रवाना हो गए। पूर्वांचल में अखिलेश यादव का कई जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। सपा मुखिया के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यकर्ताओं की रवानगी के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव तीन दिनोंं तक पूर्वांचल में पूरी तरह से जनसंपर्क करेंगे।
इस दौरान वह वाराणसी के अलावा जौनपुर और मीरजापुर आदि जिलों का भी दौरा करेंगे। वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में चुनावी अभियान को धार देने के तहत वह वाराणसी से होकर जौनपुर में लोगों संग संवाद भी करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपने स्वागत से अभिभूत अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
कोरोना का टीका गरीबों को लगाने से लेकर महंगाई तक को लेकर उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को निशाने पर रखा। अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम जनता के मुद्दों को लेकर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जनता सपा सरकार का इंतजार कर रही है।












