जौनपुर बक्शा विकास खण्ड के मई गांव निवासी स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्व. राजाराम मिश्र की पुण्यतिथि गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। प्रतिमा स्थल पर सुबह एकत्रित सभी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करतें हुए उनकी बहादुरी के किस्से सुनाए। आयोजित पुण्यतिथि पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्रवीर विक्रम बहादुर सिंह बाबा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सबसे पहले आयोजक देवराज पाण्डेय, काग्रेंस ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. प्रभात विक्रम सिंह, वेदप्रकाश शुक्ल, भाजपा नेता सूर्यप्रकाश चौबे, शैलेंद्र दूबे, अवनीश दूबे सरपंच, रमाशंकर उपाध्याय, सपा नेता रामजश यादव, राजाराम यादव, हरिशंकर दूबे, श्रीधर दूबे, चन्द्रजीत गुप्ता, राजेन्द्र चौहान, दीपक आदि ने सेनानी राजाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
अपने संबोधन में बाबा सिंह ने उक्त स्थल की बाउंड्रीवाल कराने का भरोसा दिलाया। देवराज पाण्डेय ने अपने संबोधन में आजादी की लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उनके तेवर का जिक्र किया। उनके द्वारा बाबतपुर बैंक लूटकाण्ड तथा बदलापुर व कुल्हनामऊ डाकघर लूट की वीरगाधा का वर्णन किया गया। जेल में गए स्व. मिश्र को उम्रकैद की सजा हुई। जेल से बाहर आने पर 18 फरवरी 1949 को गोलोक वासी हो गए।