मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह में 201 जोड़ों ने रचाई शादी
सिरकोनी ब्लाक क्षेत्र के गयासपुर गॉव में स्थित ए टी एस विद्यालय में बुधवार को 201 जोड़ो ने शादी रचाई।उन लोगों के शादी में विधायक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पूरे जनपद के सभी 21 ब्लाकों के 201 जोड़े सुबह दस पहुंच गए।ब्लॉकवार शादी का कुंड बनाया गया था।पांच ब्राह्मणों ने शादी का मंत्रोचार कर सिंदूरदान करवाया।शादी के इस सामूहिक कार्यक्रम में जहां एक सौ 95 जोड़ो का हिन्दू परंपरा के हिसाब से शादी कराया गया तो दूसरी तरफ छह मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी ने पढ़वाया।तत्पश्चात विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चौधरी,मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला आदि नवविवाहित जोड़ों को साड़ी, श्रृंगार का सामान आदि देकर आशिर्वाद दिया।समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव,खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार त्रिपाठी एक दिन पूर्व से ही अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।
।कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक कृषि प्रसार रमेश यादव ने किया।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव सिंह,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कमलेश मौर्य,सेक्रेटरी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान गयासपुर देवेंद्र कुमार,आदि लोग मौजूद रहे।