ग्रामीणो ने चोरी के आरोपितो को पकड़ पेड़ से बांधा
घर के भीतर से बाक्स लेजाते समय पहचानने का दावा
गभिरन ( जौनपुर) 17 फरवरी कृष्णापुर गांव में सोमवार की रात घर के बगल बने शौचालय के सहारे छत पर पहुंच जीने से नीचे उतर कमरे में रखा गहनो का बाक्स लेकर भागते समय गृहस्वामिनी ने चोर को पहचाने का दावा किया है। उसका नाम लेकर शोरगुल मचाने पर आस पास के लोग जमा हो गए थे। मौके पर पहुँचें ग्रामीण गांव के ही अल्पसंख्यक बिरादरी के
आरोपित दो युवको को उनके घर से पकड़ एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया। सुबह मौके पर पहुँची पुलिस उन्हें थाने लेजाकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि चोर बाक्स में रखे गहने और नकदी कहीं छुपा दिए है।
गांव निवासी सचिन तिवारी पुत्र बीरेन्द्र घर से दूर पाही पर सो रहे थे। घर पर एक कमरे में उनकी दादी जय देवी व बुआ सोयी हुई थी। आरोप है कि रात लगभग एक बजे गांव के ही करिया और नन्हकू दोनों कमरे में घुस भीतर रखा बाक्स उठाकर उठाकर भागने लगे। जय देवी का आरोप है कि खटपट होने पर उनकी नींद खुली तो देखा कि करिया बाक्स लेकर आंगन से भाग रहा था। उन्होंने चोर का नाम लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर तमाम ग्रामीण जमा हो गए।
आसपास तलाश के बाद आरोपित बनाए गए चोरो का पता न चलने पर दर्जनो की संख्या में ग्रामीण पता लगाते उसके घर चले गये। जहाँ दोनों के घर पर मौजूद रहने पर उन्हें पकड़ घटनास्थल पर लाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच ग्रामीणो ने दोनों आरोपितो को पेड़ से बांधे रखा। सुबह पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले आयी। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बाक्स में रखा एक सोने की चेन, चार हजार नकदी और चांदी के गहने लेजाकर कहीं छुपा दिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।