*आज चौपाल के चौथे दिन बरसठी ब्लॉक के मानिकपुर गाव में पदयात्रा*
*मछली शहर विधानसभा का निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं कर रहा अपने कर्तव्य का पालन – नितेश पाठक*
*सरकार की योजनाएं गरीबों ,उपेक्षितों के लिए – नितेश पाठक*
आज समस्या समाधान चौपाल के चौथे दिन ग्राम सभा मानिकपुर में चौपाल लगाकर आम जन मानस की समस्या सुनकर तत्काल समाधान का निर्देश दिया गया ,अपना दल एस के तत्वाधान में जिला महासचिव नितेश पाठक ने पदयात्रा करके गावों की जमीनी हकीकत को जाना ,लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सरकार की योजनाएं आम जनमानस के व गरीब उपेक्षितों के लिए है सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराने कि जिम्मेदारी समस्त जनप्रतिनिधि की है ,इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन विवेक पांडेय (जिलाउपाध्यक्ष विधि मंच)अपनादल एस
व इस मौके पर उपस्थित मुन्ना पण्डित (जिलाउपाध्यक्ष युवा मंच),सचिन दुबे,रामकुमार,विमल कुमार पाण्डेय, फगुलाल पांडेय(बूथ अध्यक्ष अपनादल एस),लालबहादुर प्रजापति,छविनाथ यादव व आदि ग्राम वासी उपस्थिति रहे ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहें।