नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UCIL Recruitment 2021: भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने वर्ष 2021 में पहला भर्ती विज्ञापन जारी किया है। यूसीआईएल द्वारा आज, 5 फरवरी 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.01/2021) के अनुसार सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य के कुल 47 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, ucil.gov.in पर विजिट करके भर्ती विज्ञापन के साथ अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड सकते हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है।
जानें आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार यूसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट के जॉब्स सेक्शन में उपलब्ध कराये सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन (सं.01/2021) के लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स एवं आवेदन शुल्क (500 रुपये) का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करते हुए निर्धारित आखिरी तारीख तक इस पते पर जमा कराएं – जनरल मैनेजर (पर्सोनेल/प्रोजेक्ट्स), यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल), पी.ओ. जादुगुडा माइंस, जिला-सिंहभूम
इन पदों के लिए हैं आवेदन आमंत्रित
- डीजीएम / चीफ मैनेजर – मेडिकल सर्विसेस – 4 पद
- चीफ सुप्रींटेंडेंट / एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – सिविल – 4 पद
- चीफ मैनेजर / मैजेनर / एडिशनल मैजेनर / डिप्टी मैजेनर / असिस्टेंट मैजेनर – एकाउंट्स – 7 पद
- कंट्रोलर ऑफ स्टोर्स / एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर्स – 1 पद
- चीफ सुप्रींटेंडेंट / एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / असिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट – माइंस – 11 पद
- एडिशनल मैजेनर / डिप्टी मैजेनर – पर्सोनेल – 1 पद
- एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – मिल – 1 पद
- एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – इंस्ट.– 1 पद
- एडिशनल सुप्रींटेंडेंट / डिप्टी सुप्रींटेंडेंट – सर्वे– 1 पद
- डिप्टी मैजेनर / असिस्टेंट मैजेनर – सिक्यूरिटी – 3 पद
- डिप्टी कंट्रोलर ऑफ पर्चेज / असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ पर्चेज – 1 पद
- असिस्टेंट मैनेजर – सीएस / असिस्टेंट मैनेजर – पर्सोनेल – 1 पद
- सुपरवाइजर केमिकल – 7 पद
- सुपरवाइजर सिविल – 2 पद
- फोरमैन मेकेनिकल – 3 पद
- सेक. असिस्टेंट – सी – 2 पद