23 टीकाकरण सत्रों में 2075 स्वास्थ्यकर्मियों को लगे टीके
लक्ष्य के सापेक्ष 84 प्रतिशत हुआ टीकाकरण
जौनपुर, 04 फरवरी 2021।
जिले में 14 केंद्रों पर लगे 23 टीकाकरण सत्रों पर 2487 स्वास्थ्यकर्मियों के सापेक्ष 2075 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया और लक्ष्य के सापेक्ष 84 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि लीलावती महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरकोनी, जलालपुर, मछलीशहर, महराजगंज, बदलापुर, बख्शा, सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, मडियाहू, बरसठी, करंजाकला, खुटहन, सोंधी पर कुल 23 सत्रों का आयोजन हुआ जिसके माध्यम से 2075 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा जबकि लक्ष्य 2487 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का था। इस तरह से 84 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।
इन्हें लगे टीके : डॉ. विनोद कुमार सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. रजनीश श्रीवास्तव (सर्जन), डॉ. लता सिंह, डॉ. सुभाष सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ अल्का यादव तथा उनके अस्पताल के स्टाफ ने टीका लगवाया।
आज की योजना: 05 फरवरी को 08 केंद्रों पर कुल 10 सत्र आयोजित होंगे और 900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय में 02, जिला पुरुष चिकित्सालय में 02, लीलावती महिला चिकित्सालय में 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में 02, सुजानगंज में 01, शाहगंज में 01 और सोंधी में 01 सत्र का आयोजन होगा।
इसके अलावा पांच फरवरी को ही दूसरे फेज का टीकाकरण फ्रंटलाइन वर्करों के लिए शुरू किया जाएगा। इसके लिए 06 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए लीलावती महिला चिकित्सालय में 02, जिला पुरुष चिकित्सालय में 01, जिला महिला चिकित्सालय में 01 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकोनी में 02 सत्र लगेंगे। इसके माध्यम से 750 फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि फ्रंटलाइन वर्करों में पुलिस, होमगार्ड, नगरपालिका और राजस्व विभाग के कर्मचारी आते हैं। वहींं अभी तक के अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण चल ही रहा है।